अमेठी में राहुल गांधी हार सकते हैं चुनाव

Rahul Gandhi may lose election in Amethi

News Agency : लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने एनडीए को पूर्ण बहुमत दे दिया है। एग्जिट पोल की मानें तो इस बार के चुनाव में कई बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इन तमाम उलटफेर में जो सबसे बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है वह है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का इस चुनाव में प्रदर्शन। एग्जिट पोल की मानें तो राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव हार सकते हैं। ना सिर्फ राहुल गांधी बल्कि सपा के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव की भी राह मुश्किल दिख रही है।

आजतक-एक्सिस मआई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश में महागठबंधन का खास असर देखने को नहीं मिला है और भाजपा यहां रिकॉर्ड सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में भाजपा eighty में से 62-68 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। वहीं सपा-बसपा-आरएलडी के खाते में सिर्फ 10-16 सीटें जाती नजर आ रही हैँ। वहीं कांग्रेस की बात करें तो उसके लिए अपनी दो पारंपरिक सीट रायबरेली और अमेठी को बचाना मुश्किल हो रहा है।

एक्जिट पोल का विश्लेषण सीटों के हिसाब से करें तो सहारनपुर, कैराना में भाजपा उम्मीदवार की जीत होती दिख रही है। वहीं मुजफ्फरनगर में आरएलडी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है। वहीं रायबरेली कांग्रेस की जीत होती दिख रही है, यहां से सोनिया गांधी को जीत दर्ज करने में खास मुश्किल नहीं होनी चाहिए। लेकिन अमेठी की बात करें तो यहां राहुल गांधी का मुकाबला भाजपा की स्मृति ईरानी से है और यहां पर राहुल गांधी की राह मुश्किल दिख रही है।बता दें कि देश में 17वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव में सात चरण में वोटिंग हुई है।

पहले चरण में eleven अप्रैल को twenty राज्यों की ninety one सीटों पर वोटिंग हुई, दूसरे चरण में eighteen अप्रैल को thirteen राज्यों की ninety seven सीटों पर, तीसरे चरण में twenty three अप्रैल को fourteen राज्यों की a hundred and fifteen सीटों पर, चौथे चरण में twenty nine अप्रैल को nine राज्यों की seventy one सीटों पर, पांचवें चरण में half-dozen मई को seven राज्यों की fifty one सीटों पर, छठे चरण में twelve मई को seven राज्यों की fifty nine सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। वहीं सातवें और आखिरी फेज में nineteen मई को fifty nine सीटों पर वोटिंग हुई। नतीजे twenty three मई को आएंगे।

Related posts

Leave a Comment