आरएसएस के निर्देश पर मोदी सरकार किसान,मजदूर, नौजवान व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर कर रही हमले:नक्सली

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
लोहरदगा:झारखंड के घोर नक्सल प्रभावित जिलों में से एक लोहरदगा में रविवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की ओर से पोस्टर लगाए गए। जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत चमडू स्कूल,झाखरा स्कूल, बूटी स्कूल ,कण्डरा स्कूल,कण्डरा चौक तथा चमडू चौक पर लगे बिजली के पोल पर पोस्टर लगे देखे गए। अलग-अलग पोस्टर में अलग-अलग संदेश लिखा गया था। संगठन ने RSS को सीधे निशाने पर लेते हुए लिखा कि आरएसएस के निर्देश पर फांसीवादी केंद्र सरकार की ओर से किसान, मजदूर, नौजवान व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर किए जा रहे हमले का विरोध करें।
इसके अलावा ब्राह्मणवादी हिंदू फांसीवाद के खिलाफ निर्णायक आंदोलन चलाने की अपील की गई। पोस्टर में PLGA की स्थापना के 21 वीं वर्षगांठ पर जारी इस पोस्टर में पुलिस की ओर से कार्रवाई का विरोध करने, दंडकारण्य में ड्रोन हमले व सेना उतारने तथा जल, जंगल जमीन पर जनता के अधिकार कायम करने की अपील की गई है।
लोहरदगा SP प्रियंका मीणा ने माओवादियों के पोस्टर लगाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के एक थाना क्षेत्र में कुछ जगहों पर इस कृत्य को अंजाम दिया है। सेन्हा थाना प्रभारी अनिता भगत ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है। सभी जगहों पर लगे पोस्टर को हटाया जा रहा है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि किस समय यह सभी पोस्टर लगाए गए हैं।
भापका माओवादी के पूर्वी रीजनल कमान की ओर से PLGA की स्थापना की 21 वीं वर्षगांठ पर गत 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक स्थापना दिवस सप्ताह मनाने की घोषणा की गई है। इसके तहत संगठन की ओर से अपने प्रभाव वाले इलाके में अलग-अलग दिन अलग
-अलग जिलों में पोस्टरबाजी कर अलग-अलग संदेश दिए जा रहे हैं। इसमें पूंजीवाद, सामंतवाद, साम्राज्ववाद के साथ-साथ नौकरशाही के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है।

Related posts

Leave a Comment