नयी दिल्ली : आज लोकसभा में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब कानून मंत्री ‘ट्रिपल तलाक’ बिल को पेश करने के लिए खड़े हुए. हालांकि रविशंकर प्रसाद ने बिल को लोकसभा में पेश कर दिया. सरकार ने इस बार बिल को नये स्वरूप में पेश किया है. जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि इस मामले में शिकायत तभी दर्ज की जायेगी, जब महिला खुद या फिर उसका कोई रिश्तेदार सामने आकर अपनी शिकायत दर्ज कराये.
हालांकि आज कांग्रेस ने बिल के ड्राफ्ट का विरोध किया. कांग्रेस की ओर से सांसद शशि थरुर ने बिल का विरोध किया, जिसके बाद बिल पर हंगामा शुरू हो गया. इससे पहले आज बिहार में ‘चमकी बुखार’ से मरने वाले बच्चों के मामले में चर्चा भी हुई, जबकि राज्यसभा में मौन रखा गया.