याेग दिवस पर PM मोदी बोले, योग को शहरों से गांवों की ओर ले जाना है

रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है। मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है। क्योंकि ये गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है। 

यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को झारखंड के रांची में स्थित तारा मैदान में पच्चीस हजार योगा कर रहे लाेगों को संबोधित करते हुए कही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज के बदलते हुए समय में, Illness से बचाव के साथ-साथ Wellness पर हमारा फोकस होना जरूरी है। यही शक्ति हमें योग से मिलती है, यही भावना योग की है, पुरातन भारतीय दर्शन की है। 

Related posts

Leave a Comment