CM नीतीश ने लंबी चुनाव प्रक्रिया पर खड़े किए सवाल

CM नीतीश ने लंबी चुनाव प्रक्रिया पर खड़े किए सवाल

News Agency : बिहार में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में रविवार को अाठ सीटों (नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद) पर वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना में मतदान किया। साथ ही उन्‍होंने गर्मी के मौसम में लंबी चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए।बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की सुबह मतदान शुरू होने के कुछ ही मिनटों के अंदर पटना में मतदान करने अपने बूथ पर पहुंच गए। मतदान के पहले उन्‍होंने जनता को ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ का संदेश दिया। मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि चुनाव एक या दो चरणों में होने चाहिए। इतनी गर्मी में इतना लंबा चुनाव नहीं होना चाहिए। चुनाव फरवरी-मार्च या अक्‍टूबर-नवंबर में होने चाहिए। यह आम लोगों से जुड़ा मामला है। इसके लिए वे सर्वदलीय बैठक की पहल करेंगे।मंत्री नीतीश कुमार गर्मी के कारण वोटरों को होने वाली परेशानी पर आपत्ति दर्ज करते हुए अपने सुझाव दे रहे थे। उन्‍होंने कहा कि सभी दलों के नेताओं को इस बारे में आम सहमति बनानी चाहिए।

Related posts

Leave a Comment