News Agency : फतेहपुर सीकरी की बात करें तो मुख्य मुकाबला बीजेपी के राजकुमार चहर और कांग्रेस के राजबब्बर के बीच ही है. गठबंधन की तरफ से बसपा प्रत्याशी भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित मैदान में हैं. लेकिन गुड्डू पंडित की बुद्जुबानी का वीडियो वायरल होने के बाद से वे मुख्य मुकाबले से बाहर नजर आ रहे हैं. राज बब्बर 2009 में इस सीट से काफी कम वोटों से हारे थे. इस सीट पर उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला क्षत्रिय और ब्राह्मण वोटर ही करेंगे.
फतेहपुर सीट पर जाट मतदाता करीब 3.20 लाख, ब्राह्मण 2.50 लाख, लोध/निषाद 1.85 लाख, कुशवाहा 1.25 लाख और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 70 हजार के करीब है.
मथुरा में सभी दल एक दूसरे के जातिगत वोटरों में सेंधमारी की कोशिश में जुटे हैं. मथुरा सीट पर जाट मतदाता निर्णयक भूमिका निभाते हैं. यहां जाट मतदाताओं की संख्या 3.50 लाख के करीब है. मुस्लिम 1.70 लाख, ब्राह्मण 2.80 लाख, ठाकुर 2.10 लाख और जाटव मतदाताओं की संख्या करीब 2.10 लाख है.