*जिला परिषद सदस्य ने फीता काटकर किया प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन*

*चान्हो* चान्हो प्रखंड क्षेत्र के बलसोकरा पंचायत भवन में शनिवार को प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन हुआ। जिसमे उद्घाटन समारोह में जीप सदस्य आदिल अज़ीम संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र के खुल जाने से पंचायत वासियों को सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होने आमजनों को सीएससी के माध्यम से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। बताया कि प्रज्ञा केंद्र के खुल जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों का सरकारी मूल्यों पर सभी प्रकार के कार्यों के लिए पंचायत भवन से ही किया जा सकेगा। पंचायत भवन से संचालित सीएससी केंद्र के माध्यम से सीएससी प्रायोजित सभी सुविधाएं आम जनों के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिनमें आधार आधारित भुगतान, बैंकिंग, डाक सेवा टैली लॉ, पैन कार्ड, लगान रसीद कटौती, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने सहित सभी सरकारी सेवाएं शामिल हैं। मौके पर ग्राम प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप भगत ,मुखिया झामको मुंडा एवं सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित हुए।

Related posts

Leave a Comment