देवकुंड मंदिर में पूजा करने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह 

औरंगाबाद :- देवकुंड मंदिर में पूजा करने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत। बताते चलें कि हसपुरा बाजार के आदर्शनगर निवासी रौनक गुप्ता दशवीं कक्षा के छात्र का बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान हसपुरा आदर्श नगर निवासी सुभाषचंद्र गुप्ता के 15 वर्षीय पुत्र रौनक गुप्ता के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक रौनक सावन के पहले सोमवार को देवकुंड दूधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा करने बाईक से हसपुरा से निकला था।

जैसे ही वह पिरु गांव के पहले गवसपुर पेट्रोल पंप के तीखे मोड़ पर पहुंचा उसका बाइक पर नियंत्रण नहीं रहा और पुलिया के दीवार से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और रौनक को गंभीर चोटें आई। वहीं बाईक पर सवार दूसरा शख्स खेत में फेंका गया। ग्रामीणों के मदद से रौनक को सीएचसी हसपुरा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गया रेफर कर दिया। गया पहुंचकर जैसे ही वह अस्पताल में एडमिट हुआ उसकी मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक रौनक दशवीं कक्षा का मेधावी छात्र था। जैसे ही उसका शव घर पहुंचा आदर्श नगर मुहल्ले में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाई है। पिता सुभाषचंद्र उर्फ पंडीत जी किराने की दुकान चलाते है। थोड़ी सी लापरवाही के कारण उसकी जान चली गई। बाजार में उसकी मौत पर लोग चर्चा कर रहें है। हेलमेट पहनना और सुरक्षा नियमों के प्रति सजग रहने की जरूरत है।

Related posts

Leave a Comment