पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में युवक की हुई मौत

मामा को लाने जा रहा था युवक, परियाणा के पास सामने से आ रहे पिकअप से हुई टक्कर

पीड़ित परिवार ने जमुआ विधायक के प्रति जताई नाराजगी

गिरिडीह, प्रतिनिधि। रविवार को गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित परियाणा के पास सुबह बाइक और पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर में अरबाज अंसारी 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पिकअप वैन और बाइक के बीच टक्कर इतना जबरदस्त था कि आवाज सुनकर कुछ दूर में मौजूद लोग दौड़ते हुए घटनास्थल पहुंचे। हालांकि तब तक पिकअप वैन टक्कर मार कर फरार हो गया था। कुछ पल के लिए परियाणा रोड में अफरा तफरी का माहोल बन गया। जिसके कारण सड़क के दोनो ओर वाहनों का आवागमण ठप पड़ गया। जानकारी के अनुसार जमुआ के मधवा गांव निवासी अरबाज अंसारी अपने बाइक से अपने मामा को लाने जा रहा था। इस दौरान जब अरबाज बाइक से परियाणा के समीप पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप वैन से अरबाज के बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गईं। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, इधर ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद गिरिडीह बीडीओ गणेश रजक और पचम्बा थाना प्रभारी मंटु कुमार, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया और तत्काल सहयोग के लिए मृतक के परिजन को दस हजार रूपए दिए और आश्वाशन भी दिया की आगे जो भी सरकारी प्रावधान है उसे दिलाने का प्रयास हम करेंगे। वहीं वीडियो फुटेज को खंगाला गया जिसमे पिकअप वैन का नम्बर साफ पता नहीं चल पा रही है। उचित आश्वाशन मिलने पर ग्रामीणों ने जाम को हटा दिया, इस दौरान पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।

मौके पर नेता थे मौजूद

मौके पर आप नेता आशीष भदानी, आप पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष रोजन अंसारी, आप पार्टी के देवरी प्रखंड अध्यक्ष कासिम अंसारी, झारखंड यूथ फोर्स के अध्यक्ष गौतम सागर राणा आदि ने कहा की परिजनों को उचित मुआवजा मिले और आगे जो भी सरकारी प्रावधान है उसे दिलाने का प्रयास करेगें।

पीड़ित परिवार ने जमुआ विधायक के प्रति जताई नाराजगी

मौके पर मौजूद नईम अख्तर ने बताया कि विधायक के घर के नजदीक ही सड़क दुर्घटना हुआ था, लेकिन जमुआ विधायक केदार हजरा हुलकी मारने तक नहीं पहुंचे, कहा की विधायक की गाड़ी उधर से खाली गुजर रही थी और गाड़ी रुकवाकर उनके ड्राइवर को सूचना भी दिया गया और विधायक को भी फोन कर के सूचना दिया गया, लेकिन उनके पंचायत के नजदीक होने के बावजूद भी वह वहां नहीं पहुंचे, लोगों में इसको लेकर काफी आक्रोश दिख रहा था। हालांकि वह क्षेत्र जमुआ विधानसभा में नहीं पड़ता, मृतक जमुआ के मधवा गांव का निवासी था। लेकिन मानवता के कारण उन्हें वहां आना चाहिए था।

क्या कहते हैं जमुआ विधायक

 इस संदर्भ में जमुआ विधायक केदार हजरा ने कहा की उनको इस बात की कोई सूचना नहीं थी, इस घटना को लेकर उन्होंने दुख संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने ने कहा की मैं हर समय में जमुआ विधानसभा के जनता के प्रति समर्पित हूं।

Related posts

Leave a Comment