गोमो। भगवान पार्श्वनाथ के पहाड़ियों की तलहटी पर वास नैरो पंचायत के सचिवालय सभागार में पंचायत के मुखिया उमेश कुमार महतो, युवा जनशक्ति मंच एवं मध्य विद्यालय नेरो के सौजन्य से पंचायत अंतर्गत माध्यमिक परीक्षा एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2023 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रशस्ति पत्र देते हुए उनसे संकल्प लिया गया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु हम सभी अपने जन्म दिवस पर एक पौधा लगाएंगे उसका भरण पोषण करेंगे और संपूर्ण संरक्षण सुनिश्चित करेंगे वहीं दूसरी ओर युवा जनशक्ति मंच एवं सभी के प्रेरणा स्रोत युवा मुखिया द्वारा पंचायत अंतर्गत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय सामाजिक योगदान सहयोग और अपने कार्य के प्रति समर्पण को सम्मानित किया।माध्यमिक परीक्षा में 95% अंक लाकर सागर दुबे ने सम्मान प्राप्त किया वहीं नरेश महतो की पुत्री अनुप्रिया कुमारी ने 94% अंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में खुरडीह गांव की बच्ची लक्ष्मी कुमारी ने 74 प्रतिशत अंक लाकर अपने गांव के लिए एक मिसाल कायम की है। उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वालों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
Related posts
-
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में... -
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से...