रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़: गुरुवार को लगभग 06.55 बजे पाकुड़ के एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर लगभग 22 वर्षीय एक युवक की ट्रेन से कुचलकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही एएसआई गौतम कुमार साह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि लगभग 19 साल का एक पुरुष मृत अवस्था में पड़ा हुआ था और उसका शरीर कमर से दो हिस्सों में बंटा हुआ था, एक हिस्सा ट्रैक के अंदर और दूसरा ट्रैक के बाहर था। इसके अलावा वहां मौजूद मृतक के भाई से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह अपने भाई के आसनसोल से आया था और दूसरी ट्रेन से मालदा जाने के लिए एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
इसी बीच एक मालगाड़ी आ रही थी, अचानक उसका भाई (मृतक) इंजन के सामने कूद गया और उसकी मौत हो गयी। कुछ देर बाद एएसआई जयराम भगत भी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करने के बाद लगभग 09.10 बजे शव को रेलवे ट्रैक से हटा दिया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनाजोरी सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया गया। इस संबंध में जीआरपी, पाकुड़ ने यूडी केस दर्ज किया है जो कांड संख्या 09/2024 है। मिर्तक मालदा का रहने वाला था और मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था।