देवघर से प्रेम रंजन झा का रिपोर्ट
देवघर केंद्रीय कारा में सभी क़ैदी बन्दियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगा करवाया गया इसमें श्री श्री रवि शंकर जी के योगा शिक्षकों द्वारा विभिन्न योग मुद्राओं का योगा कराया गया वह योग से क्या क्या फायदा होता है प्रत्येक दिन सभी मनुष्य को योग करना चाहिए
जिससे मन मस्तीक में एक ऊर्जा का प्रभाव होता है योग शिक्षक निशांत कुमार अभय कुमार सिंह अविनाश रामशंकर बरनवाल सूरज कुमार आदि ने सभी कैदी बंधुओं को योग के महत्व के बारे में बताया केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक सीपी सुमन ने कहा कि योग करने से शरीर मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता
योगे एक प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है जिसके माध्यम से हम लोग अपने शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं एवं उन्होंने सभी कैदी बंधुओं को शुभकामनाएं दी कि आप लोग प्रत्येक दिन प्रातः योगा करें जेल अधीक्षक सीपी सुमन ने बताया कि मधुपुर उपकारा में भी आज कैदियों के बीच योगा करवाया गया