*अनिरूद्ध फिटनेश द्वारा योग दिवस का आयोजन*

देवघर से प्रेम रंजन झा का रिपोर्ट

आज दिनांक 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय बाजला चौक स्थित ओवासिस गार्डन में अनिरुद्ध फिटनेस के द्वारा योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंच संचालिका अर्चना भगत ने सभी आगंतुक योगाभ्यास करने वालों का स्वागत किया। केंद्र संचालक आलोक चेतन जी ने आसान शब्दों में योग के अर्थ को विस्तार से बतलाया उन्होंने युवाओं के लिये योग के विभिन्न आधुनिक रूप जैसे पावर योगा और जिमनास्टिक योगा आदि से लोगों को परिचय कराया।

आज के इस कार्यक्रम में सभी लोगों से विभिन्न आसनों का प्रदर्शन के साथ परिचय कराया गया जैसे ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, कटिचक्रासन, भुजंगासन, शशांक आसन, सूर्य नमस्कार आदि। साथ ही साथ इन विभिन्न प्रकार के आसनों से प्राप्त होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभ से भी लोगों को परिचय कराया गया।

योगा शांति पाठ से शुरू हुआ और अंत में सबों ने हास्यासन भी किया। पूरे विश्व में भारत में ही योगा का आविस्कार हुआ है और आज इसका प्रचार प्रसार पूरे विश्व पटल में हो रहा है जिससे पूरी मानव जाति लाभान्वित हो रही है। अन्त में शिविर संचालक आलोक चेतन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Related posts

Leave a Comment