डा०भीमराव अम्बेडकर के 65 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर पार्क में माल्यार्पण

संवाददाता
मेदिनीनगर:भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डा०भीमराव अम्बेडकर के 65 वीं पुण्यतिथि सोमवार को प्रातः डा० अम्बेडकर राजकीय अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास रेड़मा से प्रारंभ भव्य शोभायात्रा बाबा साहब भारतीय संविधान का जयकारा लगाते हुए अम्बेडकर पार्क स्थित अनावरणाधीन मूर्ति के समक्ष उनके तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा का नेतृत्व छात्रावास अधीक्षक प्रो०अजय राम, झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु, पुलिस एसोसिएशन के नेता लालेश्वर राम,छात्र नेता अनुराग भारती, प्रदीप कुमार,प्रेम कुमार,अमित कुमार,परमानन्द कुमार व दिव्या भगत कर रहे थे।
उक्त अवसर पर काफी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में बाबा साहेब की तस्वीर पर संयुक्त रुप से माल्यार्पण के बाद भारतीय संविधान की प्रस्तावना का संयुक्त रुप से पाठ करते हुए संविधान को बचाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर छात्र नेता अनुराग भारती की अध्यक्षता में आयोजित संक्षिप्त सभा में छात्र नेता प्रदीप कुमार ने अभी तक नगर निगम मेदिनीनगर द्वारा अम्बेडकर पार्क की जमीन तैयार नहीं होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए 26 जनवरी 2022 तक पुरा करने की चेतावनी दिया।
उक्त सभा को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने बाबा साहेब के 65 वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान की रचना कर बाबा साहेब ने हमें अछूत व पीड़ित जानवर से मान्यवर बनाने में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया।

Related posts

Leave a Comment