एनजीटी लागू होने के बाद भी दिन के उजाले में हो रहा है बालू का उठाव

गोड्डा : दिवाकर कुमार शर्मा 

गोड्डा जिले के महगामा अनुमंडल क्षेत्र के हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वासखानी पंचायत के संग्रामपुर नदी से सालों से लगभग सैकड़ो मोटरसाइकिल पर ओवरलोड बालू लोड कर दिन उजाले से लेकर रात के अंधेरे ठेले पर बालू का धडडले से उठाव होता है। पुलिस प्रशासन इससे अनजान है। ग्रामीणों यह भी बताया कि बालू का अवैध इस तरह उठाव होता की रोड पर राहगीरों को चलने में काफी कठिनाई होता है। लेकिन इस भोले भाले आम आदमी का सुनने वाला कौन है। बालू मोटरसाइकिल पर लादकर ओवरलोड फुल स्पीड में संग्रामपुर घाट से हनवारा में चौक से लगभग दर्जनों मोटरसाइकिल एक साथ होकर महागामा की ओर जाती है। इन अवैध बालू मोटरसाइकिल पर ले जाने वाले का चलान क्यों नहीं काटा जाता है। क्या इनके लिए नियम अलग है। मोटरसाइकिल पर बालू लेकर जाने वाले का चालान नहीं कटता है। खासकर बालू के अवैध उठाव राजस्व को भी नुकसान हो रहा है। इस संबंध ने संवाददाता ने खनन पदाधिकारी गोड्डा से फोन पर संपर्क करना चाहा तो खनन पदाधिकारी ने फोन नहीं उठाया। देखने वाली बात यह होगी इस पर कार्रवाई होती है या फिर खानापूर्ति की जाती है।

Related posts

Leave a Comment