सहयोग फाउंडेशन और विप्र सेना की ओर से आयोजित सावन महत्सव में महिलाओं ने की जमकर मस्ती।

गोमो। सहयोग फाउंडेशन और विप्र सेना की ओर से आयोजित सावन महोत्सव में शनिवार को सैकड़ों महिलाओं ने जमकर मस्ती की। इस दौरान सावन की गीतों पर रैंप वॉक, डांस प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद अदिति तिवारी ने गणेश वंदना और शिव स्तुति प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। इसके बाद सावन महोत्सव की शुरुआत हुई । जिसमें महिलाओं ने सावन में मोरनी बनकर छम छम नाचूं, चूड़ी मजा ने देगा कंगन मजा न देगा तेरे बगैर साजन सावन मजा, सावन का महीना पवन करे शोर, जैसे गीतों पर महिलाएं जमकर झूम उठी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुपमा सिंह ने कहा की महिलाओं के इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए। घर के काम काज में व्यस्त रहने की वजह से महिलाएं खुलकर अपनी जिंदगी नहीं जी सकती ऐसे में ऐसे सामूहिक आयोजनों में वो खुलकर अपने उद्गार व्यक्त करती है साथ ही एक दूसरे मिलने का भी मौका मिलता है। वही अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा की सहयोग फाउंडेशन और विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ का शुरू से यह प्रयास रहा है की महिलाओं के लिए ऐसे ऐसे प्लेटफार्म उपलब्ध कराएं जहां वो खुलकर अपनी बातों को रख सकें और जीवन का आनद उठा सकें। कार्यक्रम के समापन पर सभी महिलाओं को सुहाग के निशानी के तौर पर चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, मेहंदी आदि दिए गए।कार्यक्रम में ये लोग मुख रूप से थे उपस्थितकार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की लक्ष्मी श्रीवास्तव, प्रीति रॉय, निशा नयन, बबिता सिन्हा, ममता झा, नीलम शरण, नीलम मिश्रा, रूबी गुप्ता, रजनी, रंजना सिंह, आशा झा, आशा रॉय सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं।

Related posts

Leave a Comment