अपने अधिकार और कर्तव्य के लिए कांग्रेस महिला समिति ने कसी कमर

women empowerment program was held in pakur in congress
पाकुड़ । प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस नेत्री मोनिता कुमारी की अगुवाई में महिला अधिकार कार्यक्रम आयोजित किया गया। मोनिता कुमारी ने कहा कि हम सभी इस मंच के माध्यम से अपनी अधिकार और अपनी लड़ाई खुद तय करने की ठानी है। “लड़की हुं लड़ सकती हूं” यह नारा हमारी राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने दिया है । यह नारा का अर्थ महिलाओं की दावेदारी का नारा है। अपनी पहचान और लड़ाई खुद बनानी है और लड़नी है।
महिलाओं से जुड़ी नीतियों से जुड़े फैसले महिलाएं खुद लें और खुद से अपनी समस्याएं हल करें, इसी संदेश के साथ आज हम सब महिला यहां इकट्ठा हुए हैं। परदेश महिला कांग्रेस कमेटी व प्रदेश सचिव तनवीर आलम के निर्देश पर यह कार्यक्रम रखा गया है। मौके पर कल्पना सिंह,अनिता देवी,पिंकी रजक,सुमित्रा दास,तम्मना खातून, तुलु राय,कजली गुप्ता,रीना बीबी,कमला बीबी,आशा राय,सुष्णी राय,लक्ष्मी देवी, मोनी खातून,सोनामुनी राय, तमाली देवी,रूपा देवी, आदि महिला मौजूद थीं।

Related posts

Leave a Comment