अजहर इस्लाम के जनसंपर्क अभियान में महिलाओं का भी मिल रहा खुलकर साथ

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़:पाकुड़ राजनीति में उभरता नया चेहरा जाने-माने समाजसेवी आजसू के भावी प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने शुक्रवार को पाकुड़ प्रखण्ड के चेगाडांगा पंचायत के पिरलीपुर गाँव में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू, पिरलीपुर गांव पहुंचते ही अजहर इस्लाम एवं मजहर इस्लाम का फूल माला पहनकर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया.जनसंपर्क अभियान में सैकड़ो की संख्याओं में महिला भी उपस्थित थी. अजहर ने जनसंपर्क अभियान में उपस्थित महिलाओं का आभार जताते हुए कहा आप सभी माताएं बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद जो मुझे सुनने के लिए आप लोग आए मैं आपका घर का बेटा भाई आपके बीच आया हूं राजनीति करने नहीं बल्कि आपकी समस्याओं को दूर करने उन्होंने यह भी कहा मुसीबत और समस्याओं में आपका बेटा आपका भाई हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा उन्होंने यह भी कहा जनसंपर्क अभियान में लोगों का प्यार लोगों का भीड़ देख कर बस ऐसा ही लग रहा है कि अब पाकुड़ की जनता ने अपना प्रत्याशी ढूंढ लिया हो…अजहर इस्लाम ने अपने संबोधन में कहा कि जिंदगी भर आप और हम कांग्रेस को वोट देते आ रहे हैं। लेकिन आम लोगों को उसका कोई फायदा नहीं मिला गुमानी के लोग आकर पाकुड़ में राज करेंगे और यहां की जनता का धन लूट कर अपना खुद का फाइव स्टार होटल बनाएंगे अजहर इस्लाम ने कहा कि आज भी पानी और बिजली के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा की स्थिति बदतर है। उन्होंने कहा कि मैं बिना विधायक बने ग्रामीण क्षेत्र का कई ऐसी बड़े-बड़े समस्याओं का निदान कर चुका हूं अगर मैं साधारण व्यक्ति होकर भी यह काम कर सकता हूं, तो कोई विधायक क्यों नहीं कर सकते हैं, जिनके पास सालाना करोड़ों रुपए का फंड आता है। अजहर इस्लाम ने यह भी कहा कि जनता को क्या चाहिए, उन्हें बस पानी, बिजली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं चाहिए। लेकिन 20 साल में भी यहां के विधायक ने कोई काम नहीं किया। अजहर इस्लाम ने कहा कि मैं आप सबों से वादा करता हूं कि जो काम 20 साल में नहीं हुआ 5 साल में करके दिखाऊंगा। ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि दुर्गा पूजा का समय है और मंदिर प्रांगण में बरसात के पानी में कीचड़मय हो जाता है, समस्या को सुनते ही ऑन द स्पॉट अजहर इस्लाम ने समस्या का निदान किया और अपने नीजि सलाहकार को आदेश दिया की 1600 स्क्वायर फीट की जमीन पर ढलाई कार्य का निर्माण कल से ही किया जाए और सड़क किनारे जितनी भी जंगल झाड़ है कल से ही लेबर लगाकर साफ सफाई कराया जाए जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह का परेशानी का सामना न करना पड़े..

Related posts

Leave a Comment