तोपचांची: बीते शनिवार रात को तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमो-तोपचांची मार्ग में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से महिला जख्मी हो गई. जख्मी महिला का शिनाख्त सॉरी देवी (65) रघुनाथपुर निवासी के रुप में हुआ है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जख्मी महिला सड़क किनारे पैदल चल रही थी अचानक वाहन के चपेट में आने से महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई. घटना में महिला का पैर टुट गया एवं शरीर में चोट आई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर जख्मी महिला को पीसीआर वैन से अस्पताल पहुंचाया. नहीं मिला 108 एंबुलेंस घटना के बाद ग्रामीणों ने जख्मी महिला को अस्पताल भेजने के लिए 108 एंबुलेंस को फोन लगाया गया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद पुलिस पीसीआर वैन से जख्मी महिला को साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. अस्पताल में डाक्टर नहीं , महिला का नहीं हो पाया इलाज इधर घटना में जख्मी महिला का तोपचांची के साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर उपलब्ध नहीं रहने के कारण महिला का इलाज नहीं पाया. काफी मशक्कत के बाद महिला को 108 एंबुलेंस के सहारे अस्पताल से इलाज के लिए धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजा गया.
Related posts
-
हरिना में इंडिया गठबंधन की विशाल विजय जुलूस
झारखण्ड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने एवं हेमंत सोरेन जी के मुख्यमंत्री बनने की खुशी... -
गणित विषय में तोपचांची की बेटी पूनम बनी द्वितीय टॉपर।
गोमो। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया... -
घर से भागी प्रेमी जोड़ो को पुलिस ने बरवड्डा से बरामद कर सोनारडीह ओपी प्रांगण में समाज के बीच शादी करवाई गईं
कतरास। सोनारडीह ओपी प्रांगण में शनिवार को थाना प्रभारी अरुणिमा बागे के निर्देश पर एस आई...