वसीम आलम
साहिबगंज : आए दिन जिले में महिला के साथ हो रही है उत्पीड़न का शिकार जहां महिला के साथ आए दिन मारपीट कर घायल कर देने का कई मामला प्रकाश में आते हैं.जहाँ मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला भवानी चौकी कुदर्जन्ना निवासी महिला को अपने ही चाचा व चाची ने घरेलू विवाद में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल,महिला के परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया बताया जा रहा है.जहाँ टोला भवानी चौकी कुदर्जन्ना निवासी मोहम्मद मनोवर की पुत्री जूही खातून को मारपीट कर घायल कर दिया
घायल महिला ने बताई की ट्राली चढ़ाया जा रहा था.अचानक चाचा मोहम्मद सनोवर घर का
ट्राली को फेंकने लगा और मेरी मां के साथ झगड़ा करने लगा इस बात सुनकर जब मैं दौड़ी दौड़ी आई तो अचानक चाचा मोहम्मद सनोवर व चाची बीबी शरारा ने मारपीट कर घायल कर दिया. इधर घयल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रही है.