गोमो। आजसू पार्टी के द्वारा तोपचांची क्षेत्र में विभिन्न पंचायत का दौरा किया गया। यह दौरा दुमदुमी तोपचांची,मदैयडीह, तातंरी,रामाकुंडा गांवो में एनडीए प्रत्याशी सीपी चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील ग्रामीणों से की गई। इस दौरान आजसू नेता सदानंद महतो ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्र हित में है। इसलिए देश को सुरक्षित हाथों में रखना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को ही चुने। श्री महतो ने कहा कि यह चुनाव मुखिया,सरपंच,जिला परिषद का चुनाव नहीं है। गिरिडीह लोकसभा स्वर्गीय विनोद बाबू का कर्म क्षेत्र रहा है,स्वर्गीय विनोद बाबू के नीति सिद्धांत पर चलने वाले नेता सीपी चौधरी को ही वोट करेंगे। इस अवसर पर सरयू प्रसाद महतो,मनोज महतो, मंटू ठाकुर,चंदन शर्मा,महेंद्र महतो, उमेश महतो,रमेश जायसवाल, अमर धीवर,विष्णु धीवर,दामोदर साव,रंजीत मोदक, पूजा देवी,मोनी देवी,मीना देवी,संगीता देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे।
स्वर्गीय विनोद बाबू के नीति सिद्धांत पर चलने वाला नेता सी. पी.चौधरी को ही वोट देंगे : सदानंद महतो
