बिशेष प्रतिनिधि द्वारा
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर से अफवाहों का बाजार गर्म है. अमित शाह के दौरे को लेकर यह अफवाह है कि राज्य में बीजेपी की तरफ से नेतृत्व परिवर्तन की जा सकती है. बताते चलें कि बसवराज बोम्मई को 9 महीना पहले ही राज्य की कमान दी गयी थी.हालांकि चर्चा इस बात को लेकर भी है कि बोम्मई मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार हो सकता है.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा था कि दिल्ली और गुजरात की तरह पार्टी नेतृत्व बड़े पैमाने पर परिवर्तन करने की क्षमता रखता है. हालांकि साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं यह नहीं कह रहा कि यह हर जगह होगा, लेकिन भाजपा ऐसे निर्णय लेने में सक्षम है जिसकी कल्पना अन्य राजनीतिक दलों द्वारा की भी नहीं जा सकती है.