गौतम गंभीर के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर राजनीति में एंट्री कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले खबर है कि क्रिकेट के भगवान और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सचिन शनिवार सुबह एनसीपी (नेशनल कांग्रेस पार्टी) के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे। हालांकि यह मुलाकात राजनैतिक है या व्यक्तिगत इस बारे में कोई खुलासा नहीं हो पाया है। मगर इस चुनावी मौसम में जब फिल्म-खेल जगत की कई हस्तियां राजनैतिक दलों से जुड़ रही हैं, ऐसे में सचिन का शरद पवार की पार्टी से जुड़ना या चुनाव लड़ना कोई बड़ी बात नहीं होगी।
यहां यह बताना भी बेहद जरूरी हो जाता है कि सचिन तेंदुलकर और शरद पवार का रिश्ता बेहद पुराना है। यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके शरद पवार 2005 से 2008 तक बीसीसीआई के और साल 2010 से 2012 के बीच क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसीसी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर राज्यसभा सांसद रह चुके है। उनका कार्यकाल 2018 में खत्म हुआ था। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समर्थन से वे राजसभा पहुंचे थे। हालांकि अपने 6 साल के कार्यकाल के दौरान तेंदुलकर यदा-कदा ही राज्यसभा पहुंचे। जहां उन्होंने महज 22 सवाल पूछे थे।