बालूमाथ में लगातार तीसरे दिन जंगली हाथियों का उत्पात जारी,दो ग्रामीणों का घर किया ध्वस्त

बालूमाथ।वन क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग गांव में लगातार तीसरे दिन रविवार मध्य रात्रि जंगली हाथियों द्वारा दो ग्रामीणों का घर,तीन पालतू जानवर और अनाज को नुकसान पहुंचाया। पहली घटना शेरेगड़ा पंचायत में घटी जहां पर पांच के संख्या में आए जंगली हाथी पहुंचकर शेरेगड़ा निवासी मो० नजूल अंसारी पिता मो० इनामुल अंसारी एवं सोनी सिंह पति स्वर्गीय अभिनाश सिंह के घर को ध्वस्त करते हुए घर में रखें अनाज और जरूरी सामान को रौंद कर बर्बाद कर दिया। उधर दूसरी ओर गणेशपुर पंचायत के हुडराटाड में जीतन शाह का दो पालतू जानवर एवं मो० गुलाब अंसारी का एक पालतू जानवर पर हमला करते हुए उसे जख्मी कर दिया। जिससे भूकतभोगी परिवारों का एक लाख रुपए से ऊपर का नुकसान हुआ है। सभी पीड़ित परिवारों ने स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से नियम संगत मुआवजे की मांग करते हुए जंगली हाथियों के झुंड को गांव से दूर जल्द से जल्द भगाने का मांग किया है ताकि ग्रामीण गांव में भायमुक्त होकर अपना रात गुजार सके। आगे ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली हाथियों से अपनी जान माल की सुरक्षा के बचाव को लेकर उससे बचने वाले सामान का गांव में वितरण करने का मांग किया है।

Related posts

Leave a Comment