चिकित्सक की पत्नी ने चारपहिया वाहन से स्कूली छात्रा को ठोका, भागने के दौरान 2 अन्य ठोका

बिरनी,प्रतिनिधि।

प्रखण्ड के सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग पर मंझिलाडीह के पास शनिवार की सुबह चिकित्सक की पत्नी ने चारपहिया से साइकिल सवार स्कूली छात्रा को जोरदार टक्कर मारी जिससे छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गई। टक्कर मार कर महिला चलते बनी।

टक्कर इतनी जोर थी कि छात्रा कुछ दूरी पर जा गिरी। छात्रा की पहचान हरदिया निवासी 15 वर्षीय तबस्सुम नूरी के रूप में हुई है । वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा गाड़ी को रोकने पर वाहन चालक महिला ने अन्य दो लोगों को भी ठोकते हुए फरार हो गई।

जिसकी पहचान मंझिलाडीह निवासी 35 वर्षीय राजेन्द्र यादव एवं अशोक चौधरी का हाथ फ्रैक्चर हो गया। जानकारी के अनुसार वाहन चालक महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी के चिकित्सक डॉ ताजुद्दीन की पत्नी है जो अपने चारपहिये वाहन से अपने बच्चों को सरिया डीएवी पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रही थी ।

स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी लाया जिसका उपचार महिला के पति ने ही डॉ ताजुद्दीन ने किया तथा गम्भीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया। वहीं दूसरी ओर घायल छात्रा को 108 एम्बुलेंस से धनबाद भेजा गया।

108 एम्बुलेंस से धनबाद ले जाने से बाजार में तरह -तरह की चर्चा की जा रही है । लोगों का कहना है कि आम लोगों के लिए 108 एम्बुलेंस सदर अस्पताल गिरिडीह के अलावा कहीं नहीं जाती है फिर आज जब चिकित्सक की पत्नी ने ठोकर मारा तो एम्बुलेंस घायल को धनबाद तक कैसे गई।

इधर डॉ ताजुद्दीन ने कहा बच्ची के इलाज में जो खर्च होगा उसे दिया जाएगा । साथ ही 108 एम्बुलेंस से धनबाद जाने के सवाल पर कहा डाक्टर रोगी के सुविधा अनुसार एम्बुलेंस को भेज सकता है।

Related posts

Leave a Comment