जानिए कौन हो सकता है लोकसभा में कांग्रेस का नेता सदन

जानिए कौन हो सकता है लोकसभा में कांग्रेस का नेता सदन

News Agency : 17 वीं लोकसभा का बजट सत्र शुरू हो गया मगर अब तक कांग्रेेेस की ओर से विपक्ष में नेता और उपनेता कौन होगा? ये ही तय नहीं किया जा सका है। कांग्रेस पार्टी की ओर से लोकसभा में कांग्रेस का नेता और उपनेता बनाए जाने को लेकर कुछ पर खास नामों पर चर्चा चल रही है मगर नाम फाइनल नहीं हो सके हैं। इस दौड़ में दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं। इनमें पंजाब के गुरूदासपुर से जीतने वाले कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी शामिल हैं। दूसरा नाम तिरूवनंतपुरम से लगातार तीन बार सांसद चुने गए शशि थरूर का है। मनीष तिवारी को नेता बनाए जाने की संभावना सबसे अधिक है क्योंकि वो सांगठनिक तौर पर भी सबसे मजूबत माने जाते हैं, इसके अलावा अच्छी हिंदी बोल लेते हैं। उनकी संगठन पर पकड़ भी मजबूत है।अक्सर राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेस और कांग्रेस की ओर से सफाई देने के लिए वो ही आगे दिखते रहे हैं। दूसरी ओर शशि थरूर की संगठन में मजबूती थोड़ी हल्की है। वो हिंदी तो बोल लेते हैं मगर मनीष तिवारी से उनका मुकाबला हल्का ही है।सोमवार को नेता सदन किसे चुना जाए को लेकर सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका की मीटिंग भी हुई। देर शाम तक नाम फाइनल हो जाने की चर्चाएं भी चलती रही। चूंकि सोनिया गांधी कांग्रेस नेता के नाम की घोषणा करने के लिए अधिकृत है, इस वजह से उनकी ओर से घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। सोनिया गांधी भी कांग्रेस अध्यक्ष और कुछ अन्य प्रमुख नेताओं से इस पर सहमति चाहती है। दरअसल दो दिन बाद 19 जून को संसद में बैठक होनी है उसमें नेता सदन का होना जरूरी है। इस वजह से अब कांग्रेस के पास मात्र एक दिन ही बचा हुआ है। इसी में उनको नाम की घोषणा करनी है और नेताओं की मीटिंग भी बुलानी है। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के साथ पश्चिम बंगाल के कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और केरल से पार्टी के नेता के. सुरेश रविवार को सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए थे। इससे ये अटकलें लगाई जा रही थी कि इन दोनों नेताओं में से एक को लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनाया जा सकता है। अधीर चौधरी और के. सुरेश के साथ-साथ कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी और तिरूवनंतपुरम से लगातार तीन बार सांसद शशि थरूर भी लोकसभा में कांग्रेस के नेता पद की दौड़ में शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment