गोमो। बुधवार को अतिथि पैलेस गोमो में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा एक मिलन समारोह सह जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा के मुख्य अतिथि सह टुंडी विधानसभा के संभावित प्रत्यासी इसराफील उर्फ लाला खान उपस्थित हुए। जहां लाला खान को कार एवं बाइक रैली निकालकर सभा स्थल तक लाया गया जहां उनका स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए लाल खान ने कहा कि आप हमें जब भी आवाज दीजिएगा आपकी हर सुख-दुख और समस्या के निदान के लिए मैं सदा खड़ा रहूंगा। टुंडी के स्थानीय विधायक एवं सांसद को क्षेत्र की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है आज जनता अपनी समस्या से त्रस्त है और चुने हुए जनप्रतिनिधि अपनी पूंजी बनाने में मस्त है। वहीं इस दौरान टुंडी से आए कंचन भाई ने कहा कि लाल खान जी हर जाति धर्म को लोगों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं यह अपने क्षेत्र से दो बार सरपंच रह चुके हैं और अभी जिला परिषद सदस्य भी हैं। तथा अबुल भाई ने कहा कि हम लोग सिर्फ वोट बैंक बन कर रह गए हैं इस बार हम लोग अपना जनप्रतिनिधि खुद चुनेंगे और उसे जीतने का काम करेंगे। कार्यक्रम का मन संचालन मो शब्बीर, सोनू खान, शमशेर अंसारी ने किया। उक्त सभा में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने ने में मुख्य रूप से मो. अकरम, डब्बू उर्फ शब्बीर, मो. समीर, मो. बासु, मो. जावेद, मो. इरशाद, मो. ऐनुल, मो. अनवर आदि शामिल थे।
