खेसमी गोमो में श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का आयोजन।

251 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।

गोमो: नया बाजार खेशमी गोमो में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान पाठ का आयोजन आज से शुरू हुआ। जो कि 15 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर पर आज नया बाजार से 251 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा साथ में झांकी एवं गाजे बाजे के साथ लोको बाजार पुराना बाजार होते हुए जीतपुर जमुनिया नदी घाट पर कलश में जल भरने हेतु सभी महिलाएं गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण शामिल रहे एवं जुलूस के लिए इस भीषण गर्मी को देखते हुए द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के व्यवसाइयों के द्वारा अध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में ठंडा शरबत की व्यवस्था जीतपुर डिनोबिली स्कूल के के पास की गई थी। इस अवसर पर अमरनाथ बरनवाल, राजेश, अनिल , दीपंकर ,धीरज अग्रवाल मुकर्रम राजा ,मदन ,गिरधारी, पवन सिंह,पुनीत रजक, हाबुल दे, राजू गोप, नवीन कुमार पासवान, बैधनाथ रजक सहित दर्जनों व्यवसाईयों ने सहयोग किया।

Related posts

Leave a Comment