गोमो। 4 नवंबर 2024 को निर्दलीय प्रत्याशी यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीपनारायण सिंह ने तोपचांची और टुंडी पंचायत की विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में सभी लोगों ने एक स्वर से कहा कि इस बार टुंडी विधानसभा चुनाव में टुंडी से जुझारु ,कर्मठ और हर – हमेशा जनता के बीच रहने वाले संघर्षशिल नेता दीपनारायण सिंह को गुब्बारा छाप पर वोट देकर विधायक बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए दीपनारायण सिंह ने कहा कि इस चुनाव में आप अपने बच्चों की भविष्य के लिए वोट करें। अपना वोट मुझे विश्वास के साथ करें, मेरी गारंटी है कि मैं आपके एक वोट के बदले आपका और आपके परिवार का दशा-दिशा बदल दुंगा और एक सुंदर टुंडी का निर्माण करुंगा। इस दौरान सैंकड़ों लोगों उपस्थित थे।
हम टुंडी का नवनिर्माण करने जा रहे हैं, पढ़ाई, दवाई, न्याय और कमाई हमारा संकल्प है : दीपनारायण सिंह
