वार्ड पार्षद और विभाग की लापरवाही से नाला की सफाई नही मोहल्लावासी है परेशान,रास्ते मे चलना हो गया है मुश्किल

गणेश झा

पाकुड़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 में 3 वर्षों से इस महानाला का कोई साफ सफाई ना होने के कारण डेढ़ फीट से 2 फीट तक गंदगी जमी हुई है वहीं ढाल पर छोटे नाले हैं। जो भर जाने के कारण सड़कें किचकिच हो जाती है रास्ते पर चलना लोगों को दूभर हो जाता है बाहर मुहल्ले से आये लोग नाक में कपड़ा दवा कर न जाने महल्लेवासी को फुसफुसाते हुए लोग कुछ कहते हुए जाते हैं आखिर ये लोग क्या कहते होंगें कोई सुन नहीं पाता लेकिन कुछ बूढ़े और पढ़े लिखे समझदार व्यक्ति लोग आपस में चर्चा जरूर करते हैं कि हमीं लोगों को गन्दगी के कारण कुछ अच्छा तो नहीं बुरा ही बोल कर जाता होगा आखिर मुहल्ले वासी सच में दोषी हैं या जनता के ठेकेदार या बिभाग।वहीं मच्छर मक्खी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ऐसे में अखबारों में जानकारी देते हुए पूरे जिले में जानकारी दी गई थी इसके अलावा स्वच्छता विभाग भी को जानकारी दी गई थी किंतु अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई आखिर पूछता है महल्लेवासी की क्या इस समाज को स्वच्छता में रहने का अधिकार है या नहीं ????

Related posts

Leave a Comment