रामगढ़ के विभिन्न नदी घाटों से हो रहे धरल्ले से अबैध बालु उठाव, माफिया मालामाल

रामगढ़, रामजी साह,

प्रतिनिधि रामगढ़:इन दिनों रामगढ़ प्रख़ंड के आधा दर्जन नदी घाटों में ट्रेक्टर,ट्रक से धरल्ले से हो रहे हैं लेकिन प्रख़ंड अंचलाधिकारी का इससे कोई मतलब नहीं है।अंचल कार्यालय होकर प्रतिदिन दर्जनों अबैध बालु से लोड ट्रेक्टर का आवाजाही लगा रहता है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है । रामगढ़ में प्रशासन की मिली भगत से अबैध बालू से सड़क के किनारे पर निर्माण विभाग का नाली निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण,बड़े बड़े पुल पुलिया निर्माण,ईंट भट्ठे , सरकारी भवन निर्माण आदि लोकल नदी के कारुडीह पंचायत के बाशलोई नदी,डांडो पंचायत के केंदुआ नदी, बंदरजोडा पंचायत के कनहारा नदी तथा अमरपुर पंचायत के भंडारों और रैना नदी घाटो में रात और दिन के उजाले में ट्रेक्टर, ट्रक में तिरपाल ढककर अबैध बालु खनन कर इन जगहों में बालु सप्लाई कर लाखों रुपये बालू माफिया कमाकर माला माल हो रहे हैं। वहीं रामगढ़ प्रख़ंड के नोखेता पंचायत के नोखेता मध्य विद्यालय के समीप अबैध बालू से ट्रेक्टर द्वारा बालू लाकर आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण धरल्ले से किया जा रहा है। इन दिनों दुमका भागलपुर सड़क मार्ग वह रामगढ़ थाना क्षेत्र के भंडारों और रैडा नदी के किनारे सड़क किनारे एक होटल जो बराबर बंद रहता है हर दिन आधा दर्जन ट्रक खड़ा रहता है रात में इन ट्रक पर अबैध बालू भंडारों नदी वाट में जेसीबी मशीन से इन ट्रकों पर अबैध बालु लोड के तिरपाल ढककर अबैध बालु ट्रकों से बिहार के विभिन्न जगहों पर पहुंचाया जा रहा है और यह अबैध बालू सप्लाई का खेल तीन चार माह से चल रहा है , लेकिन आश्चर्य है कि रामगढ़ और हंसडीहा थाना क्षेत्र होकर भंडारों के नदी नाटो से अबैध बालु ट्रकों से बिहार जा रहा है लेकिन पुलिस को भनक नहीं लग रहा है ।इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि गुप्त रुप से इस मामले की जांच कर बालु माफिया पर नकेल कसी जायेगी। बहरहाल रामगढ़ में प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेक्टर अबैध बालू उठाव नदी घाटों से जारी है।

Im

Related posts

Leave a Comment