रांची के खलारी में विश्व हिंदू परिषद नेता की हत्या

विशेष संवाददाता द्वारा
रांची. राजधानी रांची से बड़ी खबर आ रही है, जहां अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए विश्व हिंदू परिषद नेता की हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को खलारी थाना क्षेत्र स्थित मैक्लुस्कीगंज के नजदीक विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के खलारी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि मुकेश सोनी खलारी के महावीर नगर में रहते थे और मैक्लुस्कीगंज के धुर्वा मोड़ के पास प्रधान ज्वेलर्स नामक उनकी ज्वेलरी की दुकान थी. शाम को जब दुकान बंद करके वह वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच बकुलिया टांड़ के नजदीक उन्हें छाती में दो गोली मारी गई. किसी राहगीर की सूचना पर कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल मुकेश सोनी को लेकर डकरा अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी थी.

रांची में विश्व हिन्दू परिषद के नेता की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

इधर मुकेश की हत्या की सूचना के बाद पूरे खलारी में तनाव व्याप्त हो गया है. हाल के दिनों में मुकेश फायर ब्रांड हिंदू नेता के रूप में अपनी पहचान बना रहे थे. स्थानीय विधायक समरीलाल ने घटना की कड़ी निंदा की है और बताया कि वे इस घटना के विरोध में कल विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन नहीं जाकर खलारी जाएंगे. समाचार लिखे जाने तक शव डकरा अस्पताल में है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
विश्व हिंदू परिषद खलारी प्रखंड के अध्यक्ष मुकेश सोनी कि सरेशाम को गोली मारकर हत्या किए जाने पर पर सांसद संजय सेठ ने कड़ा विरोध जताया है. सांसद ने कहा कि इस सरकार में अपराध और अपराधी दोनों बेलगाम हो चुके हैं. इनके निशाने पर भाजपा, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों के कार्यकर्ता हैं. सांसद ने कहा कि भाजपा और संघ विचार परिवार के कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. टारगेट करके उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है. उनकी हत्या की जा रही है. यह सारी घटनाएं सत्ता के द्वारा प्रायोजित घटनाएं हैं. पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. झारखंड को केरल और पश्चिम बंगाल बनाने की साजिश चल रही है.
उन्होंने कहा कि यह कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में एक सामान्य व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या कर दी जाती है. यह इस बात का प्रमाण है कि झारखंड की राजधानी में अपराधी बेलगाम और बेकाबू हो गए हैं. यह भी कहना गलत नहीं होगा कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, इसलिए वह इतना दुस्साहस जुटा पा रहे हैं.
संजय सेठ ने कहा कि खलारी के थानाप्रभारी वहां अनैतिक कार्यों में लिप्त है. वहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. स्थानीय नागरिक कई बार इस बात की शिकायत कर चुके हैं. खुद मैंने आज से दो-तीन महीने पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात कर उन पर कार्रवाई करने को और उन्हें हटाने को कहा था. बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिसका परिणाम आज हमें इस रूप में देखने को मिला है. सांसद संजय सेठ ने अविलंब वहां के थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है.
संजय सेठ ने चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करें और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे. वहीं उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि भाजपा और संघ विचार परिवार के कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. इसकी जवाबदेही राज्य सरकार ले वरना भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे

Related posts

Leave a Comment