ग्रामीणों को जागरूक करना तथा ग्राम स्तर पर स्वच्छता तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के स्थायित्व को बनाए रखना है।

ग्रामीणों को जागरूक करना तथा ग्राम स्तर पर स्वच्छता तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के स्थायित्व को बनाए रखना है।

 

गणेश झा

पाकुड़। जिला पाकुड़ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्रखंड हिरणपुर के प्रखंड सभागार में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश स्वानसी ने की इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित मुखिया एवं जल सहिया दीदीयों को संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 15 सितंबर 2022 से लेकर 02 अक्टूबर 2022 तक कि है इसका एकमात्र उद्देश्य ग्राम स्तर पर व्यापक रूप से ग्रामीणों को जागरूक करना तथा ग्राम स्तर पर स्वच्छता तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के स्थायित्व को बनाए रखना है इसके लिए गांव के प्रत्येक लोगों को व्यापक स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी श्रमदान के माध्यम से हम एक दूसरे को प्रेरित कर सकते हैं और अपने ग्राम पंचायतों को स्वच्छ व सुंदर बना सकते हैं इस जन जागरूकता अभियान को जन आंदोलन का रूप देकर विभिन्न विभागों जैसे पंचायती राज ,शिक्षा विभाग ,स्वास्थ्य विभाग समाज कल्याण विभाग, मनरेगा, स्थानीय स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर तिथि वार गतिविधियों का आयोजन किया जाना है इस अवसर पर जिला समन्वयक मोहम्मद इमरान आलम (आईईसी) के द्वारा इस अभियान के विस्तृत रूपरेखा की जानकारी दी गई एवं विभिन्न गतिविधियों को किस तरह आसान तरीके से किया जाए एवं व्यवहार परिवर्तन कर लोगों में जागरूकता लाई जाए की जानकारी दी इस अवसर पर यूनिसेफ के (डीपीसी) शुभम प्रसाद पिरामल फाउंडेशन के थान सिंह वर्मा के द्वारा भी विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा कर विस्तृत जानकारी दी गई वहीं मौके पर झार जल ऐप में रजिस्ट्रेशन तथा जल जांच हेतु उपस्थित जलसहिया दीदियों को जल जांच किट उपलब्ध कराई गई इस अवसर पर केमिस्ट नंदकिशोर प्रखंड समन्वयक राज कुमार मंडल सहित प्रखंड के मुखिया एवं जल सहिया दीदी मुख्य रूप से उपस्थित थी|

Related posts

Leave a Comment