शिकारीपाड़ा के कुम्हारपाड़ा हरि मंदिर प्रांगण में बरूण देवता की की गई पूजा,
मान्यता है वरुण देवता की पूजा करने से बारिश होती है
*अत्यंत गर्मी और बर्षा ना होने के कारण* हर साल की भांति इस साल भी आज शनिवार को शिकारीपाड़ा के कुम्हारपाड़ा हरि मंदिर प्रांगण में बरूण देवता की पुरोहित के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई, सभी श्रद्धालुओं के बीच *खीर प्रसाद (जुड़ी)* का वितरण किया गया,,पुरोहित *तपन ठाकुर* जी का कहना है कि *बरूण देव* की पूजा पाठ से *घना बर्षा* की संभावना रहती है, इसलिए हर साल इनकी पूजा की जाती है, मौके पर, जयचंद मंडल, कालीचरण पाल, आनदो दास, गंगाधर पाल प्रीतम पाल, जय पाल, जियाराम पाल, दिनु पाल, सुरेश पाल, मुक्ति पाल, काशीनाथ पाल एवम काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे