बुनियादी सुविधा से वंचित शेखपुरा व घेजना गांव के ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार

रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह 

फोटो नाली के पास खड़ा शेखपुरा गांव के ग्रामीण।

गोह(औरंगाबाद)लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए काराकाट लोक सभाक्षेत्र में सुबह सात बजे से ही गोह विधान सभा के सभी गांव में शांति पूर्ण मतदान शुरू हो गया था,लेकिन देवहरा पंचायत के सेखपूरा एवम घेंजना गांव के ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही नारा के साथ वोट का बहिष्कार किया। 

दरअसल देवहरा पंचायत के सेखपूरा एवम घेंजना गांव के ग्रामीणों ने कई महीनो पूर्व अधिकारियों को संज्ञान में देते हुए यह निर्णय लिया था की गांव में जबतक बुनियादी सुविधा बहाल नही किया जाएगा तबतक हमलोग दोनो गांव के सैकडो मतदाता वोट का वहिस्कार करेगे। हलाकी महीनो दिन पूर्व इसको लेकर एसडीओ एवम वीडियो दोनो गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की,लेकिन ग्रामीण नही माने। शेखपुरा गांव में बने मतदान केंद्र संख्या 227 पर 8 मतदाओ ने वोट दिया जबकि केंद्र संख्या 228 पर 6 मतदाताओं ने वोट डाले ।वही घेजना गांव के मतदाता केंद्र संख्या 230 पर 4 मतदाताओं ने वोट का प्रयोग किया। हलाकी ग्रामीणों की माने तो एक भी ग्रामीणों वोट नही डाले है,लेकिन कुछ आंगनबाड़ी सेविका अपने अधिकारी के प्रेसर से वोट डाल दिए है, शेखपुरा गांव के बूथ संख्या 227 पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी पंकज कुमार पांडेय ने बताया की सुबह से शाम तक मात्र 8 मतदाता ही मतदान किए है।

वही बूथ संख्या 228 के पीठासीन पदाधिकारी अजय विश्वकर्मा ने बताया की सुबह से एक एक करके कुल 6 मतदाताओं ने केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।उन्होंने यह भी बताया की लोग वोट का बहिष्कार किया जिसके कारण 

 मतदान केंद्र पर दिनभर सन्नाटा पसरा  रहा। गोह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने बताया की महीनो पूर्व शेखपुरा एवम घेजना गांव के ग्रामीणों के द्वारा  वोट बहिष्कार करने की सूचना मिला तो एसडीओ मनोज कुमार के साथ मैं भी उस गांव में ग्रामीणों से जाकर वार्ता की उसके बाद भी ग्रामीण नहीं माने और वोट को बहिष्कार किया।

Related posts

Leave a Comment