शिकारीपाड़ा के अंबाजोड़ा के पास ग्रामीणों ने 2 बकरी चोर को पकड़ा कर किया पुलिस के हवाले

 पुलिस ने भेजा जेल

शिकारीपाड़ा/दुमका/शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिकारीपाड़ा अम्बाजोड़ा  रेल्वे स्टेशन के पास से ग्रामीणों ने 2 बकरी चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले। इस सम्बंध में मीना देवी पति मेघलाल मुर्मू , ग्राम अम्बाजोड़ा शिकारीपाड़ा  ने थाना में आवेदन दिया है। अपने दिए आवेदन में मीना देवी ने  बताया की वो रोजाना की तरह सुबह बकरी को चरने के लिए खोला इसके कुछ देर बाद एक लड़का आ कर बोला की आपका बकरी को 2 चोर ले कर भाग रहा है।

 तभी मैं बकरी  चोरी का हल्ला करने लगी, यह सुनकर ग्रामीणों ने बकरी चोर का पीछा किया और कुछ दूर पर बकरी चोर के भागने के क्रम में पकड़ लिया। बकरी चोरों ने अपना नाम छोटका सोरेन उम्र 40 वर्ष और गोपीन टुडू उम्र 35 वर्ष ग्राम पिडराहाट, थाना देवडांड, गोड्डा बताया । मामले में शिकारीपाड़ा थाना में कांड संख्या 53/24 धारा 379/411/34 भादवी के राहत मामला दर्ज करते हुऐ दोनों बकरी चोर को जेल भेज दिया  है।

Related posts

Leave a Comment