गोमो। 174 दिनों से रोजगार की मांगों को लेकर आंदोलनरत आईटीआई अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को रोजगार दिलाने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कोयला भवन में जोरदार प्रदर्शन किया, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के उग्र आंदोलन को देखते हुए प्रबंधन ने भारी मात्रा में सीआईएसएफ जवानों को तैनात किया था जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का सीआईएसएफ के जवानों के बीच काफी तीखी नोकझोंक हुई मामला बिगड़ते देखते ही कोयला भवन में डीपी ने वार्ता करने के लिए आमंत्रित किया।जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का आंदोलनरत आईटीआई अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के पक्ष में उग्र आन्दोलन को देखते हुए कोयला भवन के पदाधिकारियों ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई,उक्त वार्ता में उपस्थित बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक श्री मुरली कृष्ण रमैया,महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध विद्युत साहा जी, महाप्रबंधक सुरक्षा एमएस पांडे जी, वरीय प्रबंधक सुबोध कुमार सिंह, प्रबंधक माधुरी सिंह जी, डी.पी.टी.एस पाण्डेय साहब इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।वार्ता के क्रम में धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि लगातार 174 दिनों से रोजगार की मांगों को लेकर आंदोलनरत आईटीआई अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को सुनिश्चित रूप से रोजगार दिलाने को लेकर प्रबंधन के वरीय पदाधिकारियों से सकारात्मक वार्ता हुई एवं प्रबंधन ने सभी आंदोलनरत प्रशिक्षुओं को बीसीसीएल में चल रहे सभी 14 आउटसोर्सिंग कंपनियों में इन्हें रोजगार देने का आश्वासन दिया एवं सभी आंदोलनरत प्रशिक्षुओं को अपनी विस्तृत सूची धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को अविलंब सौंपने के लिए निर्देशित किया,उक्त सूची के आधार पर लगातार 174 दिनों से आंदोलनरत आईटीआई अपरेंटिस प्रशिक्षुओं को आउटसोर्सिंग कंपनियों में सुनिश्चित रूप से रोजगार देने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात आन्दोलन पर बैठे प्रशिक्षित अप्रेंटिस नौजवान को जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने धरना-प्रदर्शन स्थगित करने का आग्रह किया। जिसपर सभी आन्दोलनरत बेरोजगार युवाओ ने जिलाध्यक्ष के आग्रह पर बात मान लिया। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा बीसीसीएल के अधिकारीगण वादाखिलाफी करेगे तो उग्र आन्दोलन के लिए कांग्रेस बाध्य होगी। मौके पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज,जिला उपाध्यक्ष नवनीत नीरज, संतोष कुमार, गोपाल कृष्ण चौधरी, सूरज कुमार झा याजुद्दीन अंसारी,सुनील गुप्ता,मकसूद अंसारी, अरविंद सैनी, सूरज कुमार वर्मा, पप्पू सिंह, मनोज कुमार हाड़ी, अनूप सिंह उर्फ डेविड,गौतम पासवान,शाहरुख साहब जितेंद्र,अनुपम,अखिलेश,औरंगजेब,संजय,रोशन,शिवा सहित सैकड़ों प्रशिक्षु अप्रेंटिस नौजवान मौजूद थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...