भद्रकाली मंदिर परिसर में प्रसाद विक्रेताओं द्वारा श्रद्धालुओं से बदसलूकी करने का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इटखोरी एक्शन में प्रशासन, प्रसाद विक्रेता दोनों भाई पुलिस हिरासत में

संतोष कुमार दास

इटखोरी (चतरा) : जिले के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है और यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इस वायरल वीडियो में प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों की दबंगई साफ-साफ दिख रही है। दो प्रसाद विक्रेता मंदिर में आए श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी कर रहे हैं जो वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। जिनका कहना है कि अगर हमारे दुकान से प्रसाद की खरीदारी नहीं करेंगे तो हम यहां आपकी गाड़ी नहीं लगाने देंगे। हालांकि अब ये मामला काफी तूल पकड़ चुका है। जहां वायरल वीडियो के आधार पर इटखोरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों प्रसाद विक्रेताओं को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ कर कड़ी हिदायत देते हुए मुक्त कर दिया है।*चौपारण के रहने वाले पत्रकार पहुंचे थे भद्रकाली मंदिर* जानकारी के मुताबिक हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के एक पत्रकार जिले के सुप्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे। वे पूरे परिवार के साथ मंदिर दर्शन व पूजा करने को के लिए मंदिर के बाहर अपने चार पहिया वाहन को खड़ा करके मंदिर जा रहे थे तभी प्रसाद बेचने वाले दो भाइयों ने चौपारण से आए पत्रकार श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी करने लगे। जिनका कहना था कि आप अगर हमारे दुकान से मंदिर का प्रसाद नहीं खरीदते हैं तो यहां गाड़ी नहीं लगाने देंगे। इसी बात को लेकर पत्रकार श्रद्धालु प्रसाद बेचने वाले दोनों भाइयों से आग्रह करते रहे कि हम 10 से 15 मिनट में पूजा करने के बाद अपनी गाड़ी को पुन: यहां से हटा लेंगे। लेकिन प्रसाद बेचने वाले दोनों भाइयों ने पत्रकार श्रद्धालुओं की एक नहीं सुनी, पूरे प्रकरण को पत्रकार ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया अब हुआ वीडियो वायरल,हालांकि मंदिर पहुंचे पत्रकार श्रद्धालु ने अपनी सुझ-बुझ को दिखाते हुए दोनों भाइयों की बदसलूकी का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल करते हुए लिखा कि क्या यही इटखोरी मंदिर का विकास है जिनके हाथों में सौंपी गई है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों भाइयों को अपने हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर कड़ी हिदायत देते हुए छोड़ दिया और चेतावनी दी कि भविष्य में कभी इस तरह की कोई हरकत नहीं होनी चाहिए।

Related posts

Leave a Comment