- ग्रामीणों को दर्जनों बार विरोध के बाद भी एनओसी लेटर निकलने का जांच में बड़ा राज का पोल खुलने का दावा।
संवाददाता- अबुल कलाम
टंडवा- (चतरा) रैयतों को गुमराह कर वन भूमि व ग्रामीणों के भूमि पर रची गई साजिश पर सराढू के ग्रामीणों द्वारा खधेड़ने के बाद आम्रपाली प्रबंधन अब सेरंदाग में एनओसी लेने के लिए 14 वी बार लेटर निकाला है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध करते हुए अब ग्रामीण आम्रपाली प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कहा जा रहा है की 14वीं बार ग्रामीणों द्वारा विरोध करने के बाद भी आम्रपाली प्रबंधन प्रति टन वसूली अवैध रुपया के दम पर फर्जीवाड़ा करने पर तुला हुआ है। बार-बार ग्रामीणों के विरोध के बाद भी आम्रपाली प्रबंधन अब गांव में खून खराबा कराने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की सेरनदाग को नर्क बनाने के लिए बार-बार एनओसी का लेटर निकलवा कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। जिसे कभी ग्रामीण सफल होने नहीं देगा। इसी आम्रपाली परियोजना में अवैध वसूली पर सीबीआई दो बार कार्रवाई करके दो अधिकारी और दो सहयोगी को गिरफ्तार किया है। फिर भी प्रबन्धन को नही हटाया गया और अवैध वसूली जारी है साथ ही फर्जी एनओसी लेने के लिए आतुर हैं। सीबीआई और ईडी जांच करें तो आम्रपाली प्रबंधन पास वसूली में पैसे विदेश में रखे गए पैसा का बहुत बड़ा मामला उजागर होगा। आय से अधिक संपत्ति मामले में भी जाना तय है।