News Agency : लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले ही बिहार महागठबंधन के नेताओं ने धमकी देनी शुरू कर दी है. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन के नेताओं ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि अगर लोकसभा चुनाव परिणाम में कुछ गड़बड़ी करने की कोशिश की गई तो वे हिंसा और हथियार उठाने पर मजबूर होंगे.
एनडीए सरकार में कभी नरेंद्र मोदी के सहयोगी रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वे एग्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के समर्थकों को नीचा दिखाने के लिए जान बूझकर एक्जिट पोल का सहारा लिया जा रहा है. कुशवाहा ने हिंसा की धमकी देते हुए कहा कि लोगों में इतना आक्रोश है कि अगर कोई खून खराबा होता है तो इसके जिम्मेदार नीतीश कुमार और केंद्र की सरकार होगी.
कुशवाहा ने कहा कि मतगणना के दिन हमारे समर्थक और जनता तैयार रहे क्योंकि ये लोग कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर रिजल्ट लूटने की घटना हुई तो सड़कों पर खून बहेगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि एक्जिट पोल करके जनता को बरगलाया जा रहा है, सच्चाई एग्जिट पोल के आंकड़ों से काफी दूर है. उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा मजबूती से की जाए.
मदनमोहन झा ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे स्ट्रांग रूम के पास डटे रहें. विकासशील इंसानियत पार्टी के मुकेश सहनी ने नरेंद्र मोदी को चोर करार देते हुए कहा कि चौकीदार चोर है इसीलिए वह अपने समर्थकों से अपील करते हैं कि वो मजबूती से EVM की सुरक्षा करें क्योंकि आपके सामने का शख्स कुछ भी कर सकता है.
पटना में मंगलवार को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा, वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान EVM की सुरक्षा और एग्जिट पोल पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.
दूसरी ओर, रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा के इस बयान पर चुनाव आयोग ने कहा है कि प्रशासन हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. चुनाव आयोग ने आगे कहा उपेन्द्र कुशवाहा ने क्या कहा है इस बात की जानकारी हमें नहीं मिली है.उन्होंने प्रशासन हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. चुनाव आयोग का यह बयान तब आया है जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने एक विवादित बयान दे दिया है.
गौरतलब है कि मंगलवार को महागठबंधन ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक्जिट पोल से भ्रम पैदा करने की कोशिश हो रही है. बीजेपी के नेता षडयंत्र कर रहे हैं. उसी षडयंत्र का हिस्सा एक्जिट पोल है. मनोवैज्ञानिक दवाब बना रहे. हम एक्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पहली बार रिजल्ट लूट का प्रयास किया जा रहा है, जो इतिहास में पहली बार हो रहा है. लेकिन बीजेपी कुछ नहीं चलने वाला है. जो रिपोर्ट है जिसमें अधिकांश सीट पर हम जीत रहे हैं. रिजल्ट लूट की घटना हुई तो हथियार भी उठा सकते हैं.