गणेश झा
पाकुड़: मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के नवीनगर घोषपाड़ा की रहने वाली 66 वर्षीय सावित्री देवी को शनिवार सुबह 5:30 बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पाकुड़- राजग्राम मुख्य सड़क को जाम कर दिया।इस दौरान दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मृत महिला के परिजनों ने बताया कि सावित्री देवी दिनचर्या के कार्य करते हुए सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। उसी वक्त मौके पर पहुंची मालपहाड़ी थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जैसे ही परिजन शव लेकर घर आ गए उसी वक्त से आक्रोश ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।आक्रोशित ग्रामीण व परिजन मुआवजा व सड़क में ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना के बाद थाना प्रभारी आशीष कुमार व ऐसा ही विपिन यादव दलबल के साथ जाम स्थल पहुंचे और ग्रामीणों से बात की।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मृत परिजनों को मुआवजा व ब्रेकर बनाने की मांग की। जिस पर थाना प्रभारी ने अपने जेब से 10 हजार रुपए देकर सरकारी प्रावधान के तहत मृत परिजनों को मुआवजा दिलवाने की बात कही और जल्दी उक्त स्थान पर ब्रेकर बनाने की बात कहीं।
थाना प्रभारी ने बताया कि रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है जिस वाहन से यह दुर्घटना घटी है उस वाहन को चिन्हित कर वाहन चालक व वाहन मालिक के ऊपर मामला दर्ज किया जाएगा।