अज्ञात चोरों ने माही ऑटोमोबाइल व माही बिल्डिकॉम से की लाखों की चोरी

घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, घटनास्थल से कई सामग्रियाँ बरामद

बरहरवा: थाना क्षेत्र के दुलुमपुर मोड़ के समीप अज्ञात चोरों द्वारा माही ऑटोमोबाइल व माही बिल्डिकॉम से लाखों की चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है। जहां अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को बखूबी अंजाम देकर लाखों की सम्पत्ति लेकर नौ दो ग्यारह हो गए हैं। वही मामले को लेकर मकान मालिक दुलुमपुर निवासी दिलीप कुमार साहा पिता सागर मोहन साहा ने बरहरवा थाना में आवेदन देकर बताया कि रोजाना की भांति रात्रि लगभग आठ बजे अपने तीनों दुकान बंद कर सभी स्टाफ के साथ घर चले गए।उधर रविवार को सुबह जब उठा तो देखा कि उनके दुकान का खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ है जहां सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर पता चला कि रात्रि के ढाई बजे दुकान के पीछे का खिड़की का ग्रील तोड़ कर तीन लोग अपने चेहरे को ढककर प्रवेश किया एवं लॉकर तोड़ कर रखा हुआ नगद राशि लगभग 9 लाख 58 हजार रूपए एवं सोने व चांदी के छ सिक्के एवं मोटरसाइकिल की बैटरी लेकर पुनः उसी रास्ते से निकल फरार गया। वहीं जब रंग व टाइल्स दुकान का सीसीटीवी कैमरा जाँच किया तो देखा कि रात्रि 12 बजे पीछे का खिड़की का ग्रिल तोड़ कर दो चोर चेहरा ढककर अंदर आए एवं कैश काउंटर से 1 लाख 5 हजार रूपए नगद एवं एक मॉनिटर लेकर उसी रास्ते से भाग गए। आगे मकान मालिक ने 10 लाख 63 हजार रुपए की चोरी होने की अशंका जताई है।वही दुकान मालिक ने बताया कि इसके पूर्व 23 अक्तूबर 2023 को भी इसी दुकान में चोरी की घटना घटित हुई थी। इधर घटना की जानकारी मिलते ही बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, थाना प्रभारी सुमीत कुमार सिंह और एएसआई जुमराती अंसारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में गहराई से जुट गए। वहीं घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम दुमका से रविवार को दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।जहां अनुसंधान के दौरान घटनास्थल से गमछा, एक रॉड व एक सलाय रेंज पुलिस ने बरामद किया है। उधर पुलिस आशंका जता रही है बरामद किए गए सामग्रियों का इस्तेमाल घटना को अंजाम देने के लिए किया गया है। वही मामले को लेकर बरहरवा थाना प्रभारी सुमीत कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही इस मामला का उद्भेदन कर लिया जाएगा और जो भी लोग इस चोरी की घटनाओं में शामिल है उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment