साहिबगंज: जैप 9 परिसर में बीते दिनों 22 अगस्त गुरुवार से शुरू हुए उत्पाद सिपाही बहाली प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की दौड़ में शामिल होने के लिए झारखंड राज्य के कई जिलों समेत बिहार, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के युवक भारी संख्या में शामिल होने के लिए साहिबगंज आ रहे हैं जहां अहले सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक सभी पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दौड़ प्रकिया पूरी करवाई जा रही है। जहां इस शारीरिक जांच प्रक्रिया में पुरुष युवकों को 10 किलोमीटर की दौड़ 1 घंटे में कराई जा रही है तो वही महिला युवतियों को 5 किलोमीटर की दौड़ 40 मिनट में कराया जा रहा है। उधर आयोजित उत्पाद सिपाही बहाली प्रतियोगिता परीक्षा के दौड़ में कई अभ्यर्थी उमस भरी गर्मी एवं ऊंची पहाड़ी क्षेत्रों में दौड़ के कारण बेहोश होकर गिर जा रहे हैं जहां सभी बेहोश हुए अभ्यर्थियों को जैप 9 परिसर के ग्राउंड से उठाकर एंबुलेंस के जरिए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है जहां चिकित्सक की देखरेख में सभी का इलाज किया जा रहा है। उधर शनिवार को भी रांची जिले के नामकुम क्षेत्र के रामपुर गांव से उत्पाद सिपाही बहाली प्रतियोगिता परीक्षा के दौड़ में भाग लेने के लिए विकाश लिंडा उम्र 22 वर्ष पिता विजला लिंडा अपने अन्य सहयोगियों के साथ आया हुआ था जहां दौड़ प्रकिया के दौरान ही वो बेहोश होकर गिर पड़ा था जिसके बाद उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उधर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार के अहले सुबह लगभग पौने सात बजे के आसपास रामपुर नामकुम से आए युवक की मौत हो गई। जहां इस घटना के बाद युवक के साथ आए अन्य सहयोगियों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर प्रभाग इंस्पेक्टर राजीव रंजन, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय पूरे दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गए। जहां सदर अस्पताल प्रबंधन ने उत्पाद सिपाही बहाली प्रतियोगिता परीक्षा के दौड़ में शामिल होने वाले युवक विकाश लिंडा की मौत के बाद 3 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित कर उसका पोस्टमार्टम करते हुए उसके शव को रांची स्थित रामपुर नामकुम भेजवाने में जुटी हुई थी। आपको बता दें कि जिले में यह पहली घटना है जिसमें अन्य जिले से आए हुए युवक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। उधर स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने सदर अस्पताल में बताया की शारीरिक जांच प्रक्रिया को लेकर पूरा विभाग अलर्ट मोड पर है जहां जैप 9 ग्राउंड में चिकित्सक के साथ साथ एएनएम, जीएनएम व 2 एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि आकस्मिक स्थिति में बेहोश हुए अभ्यर्थियों को फौरन बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया जा सकें और उसका इलाज किया जा सकें।
सरकारी नौकरी की तलाश में आए रांची के रामपुर नामकुम के युवक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
