साहिबगंज:- नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फिल्ड के निकट रविवार की रात मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पीड़ित व्यक्ति मोटरसाइकिल मालिक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर निवासी सिद्धांत कुमार ने बताया कि मैं अपने मोटरसाइकिल रेलवे इंस्टिट्यूट के बाहर लगाकर अंदर व्यायाम करने गया था। तकरीबन 45 मिनट बाद वापस आया तो देखा कि मेरा मोटरसाइकिल उस जगह पर मौजूद नहीं मैंने अपना मोटरसाइकिल का काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। पीड़ित ने बताया कि इस मामले में उन्होंने नगर थाना को भी सूचित किया है। इधर इस मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है,पुलिस सूचना के आलोक में छानबीन कर रही है।
रेलवे फील्ड से अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल की चोरी
