गोमो। आजसू पार्टी की ओर से एक जुलूस निकाला गया.जिसका नेतृत्व जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 की सदस्य श्रीमती वाणी देवी ने किया.यह जुलूस बौआकाला, नगरीकला, छोटानगरी,धारजोरी,जागेश्वर मोड आदि क्षेत्र के ग्रामीण महिलाऐ मुख्य रूप से मौजूद थी. ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि हम गांव में बसे है.किसानों को कृषक कार्य के लिए सड़क इसपार से उसपार जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.क्षेत्र के स्कूली बच्चों, मजदूर,ऱैयत तथा खेती गृहस्ती कामों में काफी दिक्कतें हो रही है. इस कार्यक्रम में आजसू पार्टी के कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष श्री हलधर महतो मौजूद थे.श्री हलधर महतो ने कहा कि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है,तो हम इस मांग को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.वहीं वाणी देवी ने कहा कि हमारी मांगे जायज है.सरकार सड़क जनता हित में बनाती है,हम विकास कार्यों का समर्थक हैं लेकिन इतनी बड़ी ग्रामीण आबादी को नजरअंदाज करेगा तो 8 लाइन सड़क को पूर्ण रूप से अनिश्चितकालीन बंद कर देंगे. हर हाल में अंडरपइस ग्रामीणों को देना होगा.इस अवसर पर गीता देवी,मीना देवी, रानी देवी,बसंती देवी,प्रमिला देवी संगीता देवी,रेखा देवी,पूजा देवी चमेली देवी सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थी।
Related posts
-
जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया मे तालीमी बैदारी कॉन्फ्रेंस आज
गोमो। जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया धनबाद में 2 दिसंबर 2024 को मगरिब की नमाज के... -
तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सैकड़ों आवेदनों की दी स्वीकृति।
गोमो। तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने शनिवार को पूर्व से लंबित कई योजनाओं सहित सैकड़ों... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने की मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में...