धनबाद : झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने धनबाद के सरायढेला स्थित कोलाकुसमा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड पर बड़ा बयान दिया है. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि किसी भी हाल में झारखंड में वक्फ बोर्ड कानून को लागू होने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के कारण हिंसक घटनाएं घट रही है. लोगों की जान जा रही है.मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि वक्फ बोर्ड का बंगाल में क्या हाल है, यह सभी जानते हैं. बंगाल में लगातार हिंसक घटनाएं घट रही हैं. लोगों की जानें जा रही. झारखंड में भी लोग आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा कि जिसका जो हक है, उस पर आघात पहुंच रहा है. किसी पर आघात पहुंचाना अच्छी बात नहीं है. मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई काम नहीं है. एक साजिश के तहत हमारी कौम पर जुल्म पर जुल्म कर रही है.मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हमारे कौम के ना तो भाजपा के पास मंत्री है, ना विधायक है और ना ही सांसद है, फिर हमारे लिए भाजपा इतना हितैषी क्यों बन रही है. मंत्री ने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता कह रहे हैं कि वक्फ बोर्ड के तहत हमारा (मुसलमानों) का विकास होगा. इसपर मंत्री ने कहा कि हमारा (मुसलमानों) का विकास क्यों करना चाहते हैं. हमारी चिंता भाजपा क्यों कर रही है. हमारा जो कौम है, जिंदा दिल कौम है, कमाता खाता हैं और परिवार का पेट भरण पोषण करता है.स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा बेवजह छेड़ रहे हैं. लोगों को भाजपा ने सड़क पर उतारकर आंदोलन करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति शुरू से ही फूट डालो और राज करो रही है. मंत्री ने कहा कि अंग्रेज जिस नीति पर चल रही थी, भाजपा भी उसी नीति पर चल रही है. उन्होंने कहा कि आने वाला दिन बहुत ही विस्फोटकारी होने वाला है. मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि वक्फ बोर्ड कानून झारखंड में लागू नहीं होगा
किसी भी हाल में झारखंड में वक्फ बोर्ड कानून को लागू होने नहीं दिया जाएगा : इरफान अंसारी
