रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़: रविवार को नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधपाड़ा में सुबह एक बंगाल का हाइवा वाहन संख्या WB 59, D0965 के अनियंत्रित होने से एक बिजली के पोल में जाकर टकड़ा गया, जिससे पूरा पोल क्षतिग्रस्त होकर गिर गया और एक जोरदार आवाज हुई। आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। वही मामले पर ड्राइवर ने बताया कि अचानक नियंत्रण छूट जाने से ऐसी घटना हुई। इस घटना से किसी भी प्रकार की जान माल की नुकसान नहीं हुई। सूचना मिलते ही बिजली विभाग से कर्मी आकर तुरंत पोल को दुरुस्त एवं तारों को सही करने में जुट गए। वही इस मामले पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा ने बताया की ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं है इस घटना की जानकारी मीडिया कर्मी के माध्यम से प्राप्त हुई है। इस पर छानबीन करते हुए आवश्यक कार्रवाई विभाग द्वारा जरूर किया जाएगा।