उदय लखमानी ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के 134 वीं जयंती पर मौलाना चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l

पाकुड़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उदय लखमानी ने स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के 134 वीं जयंती पर मौलाना चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ मौलाना चौक स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l जिला अध्यक्ष उदय लखमानी ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन करते हुए कहा कि सन 1888 मे स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म हुआ था lवह हमारे देश के प्रथम शिक्षा मंत्री थे l उन्हें स्वतंत्रता सेनानी शिक्षाविद लेखक रूप में जाना जाता है l मौलाना आजाद की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है lइन्होंने ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की स्थापना की थी l मौके पर जिला उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, ,पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष अफ़जल हुसैन, वार्ड पार्षद मोहम्मद खुर्शीद आलम असलम अंसारी चीफ़ इन रोलर सोनू आलम अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, , इन रोलर मोफिज अंसारी प्रखण्ड सचिव रामविलास महतो, पप्पू गंगवानी, मिथुन मरांडी मुसलोद्दीन,नवीन सिंह, , लड्, आलम अली, आदि मौजूद थे l

Related posts

Leave a Comment