अजय कुमार कुशवाहा
साहिबगंज: बीते शुक्रवार की देर रात 11 बजे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट के सफेद रंग के अपाची बाईक से जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत साक्षरता चौक के आसपास किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हथियार लेकर चानन मदनशाही में घूम रहा है। जहां उक्त सूचना के आधार पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर तिर्की के नेतृत्व में जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस जवानों को साथ लेकर छापामारी टीम गठित कर 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास से छापेमारी टीम ने 1.8 एमएम का 9 जिंदा गोली, एक देशी कट्टा, एक मोबाइल फोन एवं सफेद काला रंग का अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उधर गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपियों की पहचान रंजीत कुमार माली उम्र 21 वर्ष पिता शंकर प्रसाद माली साकिन खाप खुखर काली मंदिर थाना वर्धमान राज्य पश्चिम बंगाल जो वर्तमान समय में जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सकरोगढ़ जयप्रकाश नगर में रहता है और दूसरा आरोपी आनंद मंडल उम्र 34 वर्ष पिता प्रदीप मंडल साकिन बड़ा जिरवाबाड़ी निवासी के रूप में हुई है। उधर इस बात की जानकारी शनिवार की शाम 4 बजे सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने जिरवाबाड़ी थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए दी। इस छापेमारी टीम में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज कुमार दुबे, एसआई लव कुमार, एएसआई संजय कुमार, आरक्षी श्रीपति किस्कू, महेंद्र यादव, राजेश कुमार यादव, महिला आरक्षी बसंती कुमारी एवं चालक मनोज कुमार शामिल थे।