रात्रि में वाहन जांच की कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति
वसीम आलम
साहिबगंज मंडरो। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मिर्जाचौकी झारखंड बिहार बॉर्डर पर संचालित अस्थाई खनन चेकपोस्ट पर गुरुवार देर रात वाहन जांच अभियान चलाया गया। उक्त चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के संधारित पंजी की जांच की गई। पत्थर चिप्स लदा वाहनों का परिचालन करने वाले वाहनों से संबंधित दस्तावेज का जांच किया गया। जांच के क्रम में पत्थर लदा दो वाहनो को विधिवत सीज किया गया। मालवाहक ड्राइवर को जानकारी दिया गया कि वाहन परिचालन ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र, झारखंड परमिट वैैध दस्तावेज लेकर परिचालन करें। जांच अभियान में मोटरयान निरीक्षक विमल किशोर सिंह, परीक्ष्मान मोटर यान निरीक्षक अभिषेक मुंडा, अमन कुमार, मिर्जाचौकी थाना में पदस्थापित एएसआई विजय कुमार दुबे उपस्थित थे। इधर अवैध परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। कई लोगों ने तो उक्त जांच अभियान को सिर्फ खानापूर्ति बताया है। कई लोगों में चर्चा है कि मिर्जाचौकी बाजार में लाखों की लागत से लगाया गया सरकारी सीसीटीवी कैमरा मिर्जाचौकी बाजार का सिर्फ शोभा बढ़ा रहा है। मालूम हो कि मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के रास्ते दिन के उजाले में ही खुलेआम तीन सेफ्टी वाले ट्रैक्टर से ट्रिपाल से ढंककर खुलेआम अवैध पत्थर चिप्स और पत्थर डस्ट की ढुलाई होते हुए देखा जा सकता है जबकि अधिकारी रात्रि में जांच करने पहुंचते हैं। अवैध परिवहन का प्रमाण लाखों रुपए की लागत से लगाया गया सीसीटीवी कैमरा है। इधर यह भी चर्चा है कि जिले के एक वरिय अधिकारी के अधीनस्थ कार्यरत कर्मी की खूब चर्चा है।